यूपी के कानपुर के देहात में एक गौरक्षक की हत्या कर दी गई. इस गौरक्षक का नाम राजेश द्विवेदी था और राजेश 52 वर्ष के थे. एक मंदिर के अंदर फांसी पर उनका शव इसलिए लटकाया गया क्योंकि राजेश ने गोवंश पर क्रूरता की शिकायत की थी जिसके बाद उनके साथ ऐसा हुआ. राजेश को जब जान से मारने की धमकी मिली तो उन्होंने शिकायत भी की. देखिए पूरा मामला.