scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Raid: UP में अब तक की सबसे बड़ी रेड, अब तक 177 करोड़ हुए बरामद

Kanpur Raid: UP में अब तक की सबसे बड़ी रेड, अब तक 177 करोड़ हुए बरामद

यूपी में सबसे बड़ी रेड में अब तक 177 करोड़ बरामद हो चुकी है. कानपुर में रेड खत्म हो गई लेकिन इत्र कारोबारी के कन्नौज वाले पुश्तैनी घर में छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के 13 अफसरों की पूरे घर का खाक छान रहे हैं. कानपुर के कारोबारी के घर से इतने नोट बरामद हुए जिन्हें गिनने के लिए कई मशीनें और उससे भी ज्यादा लोग लगे. इससे पहले शुक्रवार को 125 करोड़ रूपए मिल चुके थे और आज यानि शनिवार को भी छापेमारी और रुपयों की गिनती जारी रही. इतने ज्यादा नोटों को भर कर ले जाने के लिए कंटेनर मांगना पड़ गया था. बता दें कि पियूष जैन कानपुर का नामी-गिरामी इत्र व्यापारी है. ये मामला अवैध कारोबार और टैक्स की चोरी का है. देखें ये रिपोर्ट.

177 crores have been recovered in the biggest raid in UP so far. Raid is over in Kanpur but it is still going on in perfume trader's ancestral house in Kannauj. 13 Income Tax officers searched the whole house. So many notes were recovered from Kanpur businessman's house that it took 8 machines to count them. Earlier on Friday, Rs 125 crore had been recovered from his Kanpur house.

Advertisement
Advertisement