scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Raid: 257 करोड़ कैश घर में, पुरानी कारों से चलता था Piyush Jain, देखें कैसे दबाकर रखा राज

Kanpur Raid: 257 करोड़ कैश घर में, पुरानी कारों से चलता था Piyush Jain, देखें कैसे दबाकर रखा राज

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर के GST की इंटेलिजेंस टीम द्वारा पीयूष जैन से पूछताछ की गई, जिसमें आयकर विभाग को बेशकीमती संपत्ति की जानकारी मिली. GST की धारा 69 के तहत पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें टीम ने 250 करोड़ से भी ज्यादा कैश और कई किलो सोना चांदी भी जब्त किया. पीयूष जैन के ठिकानों पर 22 दिसंबर से ही छापेमारी की जा रही थी. पीयूष जैन के बाद जांच एजेंसियां बाकी बड़े व्यापारियों पर भी शिकंजा कसने वाली हैं. आपको बता दें, पीयूष जैन 40 से भी ज्यादा फर्जी कंपनियों के मालिक थे. इस पूरे गोरखधंधे को आगे की कार्रवाई के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाने की संभावना है.

Kanpur's perfume trader Piyush Jain has been arrested for tax evasion. More than 250 crores cash and several kilos of gold and silver were recovered from the businessman's house. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement