scorecardresearch
 
Advertisement

कानपुर: स्कूल में हिंदू बच्चों को पढ़ाया जा रहा कलमा! मचा हंगामा, देखें पूरा मामला

कानपुर: स्कूल में हिंदू बच्चों को पढ़ाया जा रहा कलमा! मचा हंगामा, देखें पूरा मामला

स्कूल जब जंग का अखाड़ा बन जाए तो ऐसी तस्वीरें ही सामने आती हैं. स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन हो रहा है, नारेबाजी हो रही है. ये कानपुर में सीसामऊ क्षेत्र में बना स्कूल है. इस स्कूल में हर धर्म के बच्चे पढ़ते हैं और हर धर्म के शिक्षक पढ़ाते हैं मगर तनाव तब हुआ, जब हिंदू अभिभावकों को मालूम चला कि उनके बच्चों को स्कूल में कलमा पढ़ाया जाता है उनका बच्चा धड़ल्ले से ला इलाही इल लल्लाह मोहम्मदुर्ररसूलअल्लाह पढ़ता है. अभिभावकों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने स्कूल के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया. देखें ये रिपोर्ट.

Children of all religions study in this school and teachers of all religions teach, but the tension came when Hindu parents came to know that their children were taught Kalma in the school.

Advertisement
Advertisement