Piyush Jain: व्यवसायी पीयूष जैन का पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराया है. बीती रात ही पीयूष जैन की गिरफ्तारी हुई. बता दें गिरफ़्तारी के बाद पियूष थाने की जमीन पर सोते दिखे. अकूत संपत्ति मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन को आज पुलिस कोर्ट में पेश करने वाली है. दूसरी ओर कारोबारी के कन्नौज स्थित आवास पर आज भी तफ्तीश चल रही है. वहां नोट गिनने की मशीनें लेकर अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कन्नौज में पीयूष जैन की 7 संपत्तियों के कागजात बरामद हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक 120 घंटे की जांच और 50 घंटे की पूछताछ के बाद पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है. पीयूष जैन के पुश्तैनी घर के अंदर एक तहखाना भी मिला है और फ्लैट में 300 चाभियां भी मिली हैं. देखें वीडियो.
Kanpur based businessman Piyush Jain was arrested by the Directorate General of GST Intelligence (DGGI) on charges of tax evasion. Piyush Jain was seen sleeping on the lockup's floor.