scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर ह‍िंसा: छतों पर इकट्ठा थे बड़ी मात्रा में पत्थर? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Kanpur Violence: कानपुर ह‍िंसा: छतों पर इकट्ठा थे बड़ी मात्रा में पत्थर? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

कानपुर में हुई हिंसा को 3 दिन बीत चुके हैं. अभी तक पुलिस ने 38 पत्थरबाजों को गिरफ्तार करके उन्हें उनकी असली जगह दिखाई है. हिंसा वाले दिन जोश में आकर पत्थर मारने वाले अब पुलिस से भागते फिर रहे हैं, और इसीलिए पुलिस ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे और फिलहाल फरार चल रहे 40 पत्थरबाजों की फोटो कानपुर की गली गली नुक्कड़-नुक्कड़ पर चिपका दी. अब ये कानपुर के लोगों की जिम्मेदारी है वो इन कनपुरिया पत्थरबाजों की पहचान करके, उनकी लोकेशन पुलिस को बताएं. पुलिस का कहना है कि शहर को हिंसा की आग में झोंकने की पहले से तैयारी थी.

In a row of Kanpur Violence, police has arrested 38 people, and is continuously searching for many more. For this, police has pasted the posters in every lane of Kanpur in which picture of 40 people is printed. Also police has found that WhatsApp group through which all messages were sent. Watch this report to know more.

Advertisement
Advertisement