scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Case Update: 'क्यों डिलीट किए व्हाट्सऐप ग्रुप? कानपुर ह‍िंसा के आरोपी की पत्नी ने बताया

Kanpur Case Update: 'क्यों डिलीट किए व्हाट्सऐप ग्रुप? कानपुर ह‍िंसा के आरोपी की पत्नी ने बताया

कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी की पत्नी ने 10 व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन होने की बात कबूल की है. आजतक से बातचीत के दौरान हाशमी की पत्नी ने कहा ये भी कहा है कि कानपुर पुलिस पर भरोसा नहीं है और इसीलिये व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दी थी. हालांकि अब वो पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिये तैयार हैं. आगे उन्होंने कहा कि वे कम से कम 10 ग्रुपों की एडमिन थी. पुलिस की जांच में सामने निकल कर आया कि इन ग्रुपों के जरिए कानपुर बंद के संदेश फैलाए गए थे. देखें हयात जफर हाशमी की पत्नी का बयान.

50 people has surrendered themselves in Kanpur riots so far. Now aajtak has talked to the wife of main culprit Hayaat Zafar Hashmi, who told that she was the admin of at least 10 WhatsApp groups. As she don't trust police so she has deleted them. Watch her video.

Advertisement
Advertisement