scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: मास्टरमाइंड गिरफ्तार...जारी है बाकी आरोपियों की तलाश! देखें रिपोर्ट

Kanpur Violence: मास्टरमाइंड गिरफ्तार...जारी है बाकी आरोपियों की तलाश! देखें रिपोर्ट

कानपुर हिंसा में पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. रविवार के दिन 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. यानी अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले से पीएफआई के कनेक्शन के सबूत अब लगातार मिल रहे हैं. कानपुर के कमिश्नर ने आजतक से बातचीत में खुद माना कि पीएफआई से कनेकशन को साबित करने वाले दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं. कानपुर दंगों में पुलिस ने PFI कनेक्शन की थ्योरी पर मुहर लगा दी है. साजिश का पूरा खाका और किरदार सामने आने बाकी हैं. राजीव ढौंडियाल के साथ देखें ये एपिसोड.

Violence in Kanpur: A total of 29 accused have been arrested over the violence in Kanpur on Friday. Evidence of PFI's connection with this case is now continuously being investigated by the Police. The Commissioner in a conversation with AajTak admitted that the documents collected so far prove the connection with the PFI. Watch this episode with Rajeev Dhoundiyal.

Advertisement
Advertisement