कानपुर हिंसा में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. हिंसा के एक-एक पहलू की जांच हो रही है. सबूतों की तलाश हो रही है. आरोपियों की तेजी से धरपकड़ हो रही है. पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने के लिए पोस्टर लगवाए, उसका भी असर दिख रहा है. वहीं कानपुर हिंसा में प्रिटिंग प्रेस का मालिक भी गिरफ्तार हो गया है. प्रिटिंग प्रेस के मालिक से आजतक ने बात की. आरोप है कि उसी प्रिटिंग प्रेस में बाजार बंद करवाने वाले पोस्टर छपे थे.
Violence erupted in Uttar Pradesh’s Kanpur on Friday after one group tried to force shopkeepers to shut down shops at a popular market in the city over alleged offensive comments about Prophet Muhammed on a television show. AajTak speaks to printing press owner who printed posters. Watch video.