scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी, पेट्रोल पंप पर भी हुई कार्रवाई

Kanpur Violence से जुड़े 40 संदिग्धों की तस्वीर जारी, पेट्रोल पंप पर भी हुई कार्रवाई

कानपुर हिंसा में यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है. लेकिन अब तक जो सबूत सामने आए हैं उनसे साफ है कि साजिश गहरी थी. ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें ठेले पर पत्थर भरकर हमला करते देखा जा सकता है. ये भी खुलासा हुआ कि कानपुर के एक लोकल पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल भरकर बम बनाए गए और उनसे हमले किए गए तो मुख्य आरोपी हयात हाशमी के व्हाट्सएप चैट से भी साजिश का पता चल रहा है. कानपुर हिंसा में अब उस पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई हुई है जहां खुली बोतलों में पेट्रोल बेचा गया और जिस पेट्रोल का इस्तेमाल बम बनाने में हुआ. कानपुर हिंसा में आज 9 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है..अब तक इस केस में 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

UP Police is in action in the Kanpur violence case. A handcart was used to store stones and pelting on a targeted area. Petrol bombs were also used during the Kanpur violence. The WhatsApp chat of the main accused Hayat Hashmi has also been revealed. Now UP Police have released pictures of 40 accused.

Advertisement
Advertisement