scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: ठेले में पत्थर लेकर आए थे दंगाई, देखें कानपुर ह‍िंसा का नया वीड‍ियो

Kanpur Violence: ठेले में पत्थर लेकर आए थे दंगाई, देखें कानपुर ह‍िंसा का नया वीड‍ियो

कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 38 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी जगहों पर अपनी निगाहें दौड़ाई, और काफी चीजें पुलिस के हाथ भी आईं. कानपुर दंगों में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग ठेले पर पत्थर ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग दंगा भड़काने के लिए ठेले पर पत्थर लाए. पुलिस अब इनकी तलाश में है. पेट्रोल पंप से लेकर बाजारों दुकानों तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, एक एक फ्रेम तलाशा जा रहा है और एक-एक संदिग्ध की पहचान की जा रही है. देखिए ये रिपोर्ट जिसमें वीडियो से कैसे सुराग और सबूत के रास्ते पुलिस तय कर रही है.

38 people are in police custody in Kanpur riots. To find more accuse police is searching every single point. CCTV footages have been seen and accuse have been identified. In Kanpur riot, a video is going viral in which riots are bringing stones on handcraft. Watch this video.

Advertisement
Advertisement