scorecardresearch
 
Advertisement

Kasganj: सामने आया पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत से जुड़ा वीडियो!

Kasganj: सामने आया पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत से जुड़ा वीडियो!

उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में सदर कोतवाली थाना में 9 नवंबर को 21 वर्षीय अल्ताफ की मौत हो गई थी. मौत से जुड़ी एक वीडियो अब सामने आई है. अल्ताफ की मौत हवालात में हुई है. लेकिन, पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही है. इस मामले में राजनीति यूपी में चरम पर है. कांग्रेस, सपा व बीसेपी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तो गुरुवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कासगंज जा सकती हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूपी पुलिस कातिल है. देखें वीडियो.

A new video of 21-year-old Altaf surfaces who was detained over a minor going missing in the district was found dead at the police station. A massive political storm has erupted in Uttar Pradesh over the custodial death of Altaf. Congress general secretary Priyanka Gandhi to meet kins family today. Meanwhile, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says- police murdered Altaf, accused must be arrested. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement