कासगंज में शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के बाद अब खबर है कि पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी मोती धीमर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबिक सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर के निकट काली नदी के किनारे यह मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में मारे गए शख्स की पहचान मोती धीमर के भाई एलकार के रूप में हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After a police constable was killed and an SI was wounded by goons in UP's Kasganj, Uttar Police has taken a action. Police have killed an accused of the Kasganj incident. Though, the main accused is still on run. Watch the video for more information.