scorecardresearch
 
Advertisement

Kasganj: शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि, परिवार में गम का माहौल

Kasganj: शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि, परिवार में गम का माहौल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बार फिर पुलिस को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. शराब माफियाओं ने बीते दिन कासगंज के नगला धीमर गांव में एक पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शहीद सिपाही के घर गम का माहौल छाया है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शहीद कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को नम आंखों से आखिरी विदाई दी गई. शहीद कांस्टेबल के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. आज पूरे गांववालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. देखें वीडियो.

A police constable was killed by liquor mafia in Kasganj, Uttar Pradesh. The entire village came to pay their last respect to the martyr constable. Family of the constable paid their last respect with teary eyes. Watch the video.

Advertisement
Advertisement