इनामी अपराधी और कासगंज पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मार गिराया. आरोपी और साथियों ने मिलकर एक सिपाही और दरोगा पर हमला कर दिया था. कासगंज के एसपी ने बताया कि पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें 1 लाख का इनामी अपराधी मोती घायल हुआ, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
The police have killed the main accused in the Kasganj police murder case. The accused and partners attacked a sipahi and the constable and the sipahi killed. The matter is of raw liquor. See what the SP of Kasganj said.