scorecardresearch
 
Advertisement

Kasganj: मुख्य आरोपी का भाई मारा गया, देखें वारदात पर क्या बोले DGP

Kasganj: मुख्य आरोपी का भाई मारा गया, देखें वारदात पर क्या बोले DGP

कासगंज में शराब माफियाओं की बर्बरता का एक-एक सच सामने आने लगा है. कल देर शाम स्थानीय माफिया ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया था. एक सिपाही की हत्या कर दी और एक दरोगा गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इस दौरान मुख्य आरोपी का भाई मुठभेड़ में मारा गया. उत्तर प्रदेश डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमें अन्य आरोपियों को खोजने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. देखें वारदात पर और क्या बोले डीजीपी.

The brother of a liquor mafia kingpin whose associates had allegedly killed a police constable and injured a sub-inspector was gunned down in an encounter on Wednesday. Uttar Pradesh DGP Hitesh Chandra Awasthi said that criminals will not be spared. He also informed that different teams of police are continuously conducting raids to find other accused of this case. Watch video.

Advertisement
Advertisement