वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में जर्जर भवन गिरने से शहर में अफरातफरी मच गई है. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए जबकि 2 की मौत हो गई है. इन भवनों में मजदूर रहते थे, जो काशी विश्ननाथ कॉरिडोर में काम करने वाले थे. सारे मजदूर जर्ज मकान में रह रहे थे और आज सुबह-सुबह ये मकान एकाएक गिरकर मलबे में तब्दील हो गया. दोनों मृतक मजदूर पचिश्म बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं. देखें
Two people died and six were injured after an old building collapsed in Uttar Pradesh's Varanasi on Tuesday early morning. The building was in the vicinity of the Kashi Vishwanath dham. The dilapidated building was inhabited by migrant labouers from West Bengal's Malda. Watch video.