वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी क्षेत्र में मौजूद ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सीनियर डिविजन फास्ट ट्रेक कोर्ट ने पुरातात्विक सर्वे कराए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया है. काशी विश्वनाथ मंदिर पक्ष के लोगों के हक में ये बड़ा फैसला आया है. केंद्र के पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर का अध्धयन कराने के लिए फैसला दिया गया है. वादी काशी विश्वनाथ मंदिर पक्ष की ओर से 1991 से चल रहे इस मामले में दिसंबर 2019 को पुरातात्विक सर्वे की मांग के लिए प्रार्थना दी गई थी. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh: A fast track court gives its verdict in the archaeological survey in Kashi Vishwanath and Gyanvapi Masjid case. Court ordered for the archaeological survey of Gyanvapi Masjid. Archaeological survey five members team will supervise the case. Watch the video to know more.