काशी विश्वनाथ मंदिर को एक नया रूप दिया गया है. 352 साल के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का काम एक बार फिर से पीएम मोदी ने शुरू किया था. काशी विश्वनाथ सिर्फ़ एक मंदिर नहीं बल्कि मंदिरों का संकुल था. मंदिर परिसर के चारों तरफ़ कॉरिडोर की शक्ल में कक्ष थे, जहां संस्कृत, तंत्र और आध्यात्म की शिक्षा दी जाती थी. बता दें कल दोपहर 1.37 बजे से 1.57 बजे तक लोकार्पण का शुभ मुहूर्त है. इस मौके पर पीएम खुद गंगा तट से जल लेकर नए कॉरिडोर होते हुए बाबा का जलाभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ मंदिर का तीसरी बार जीर्णोद्धार हुआ. इस वीडियो में देखें कैसे बदली काशी विश्वनाथ मंदिर की तस्वीर.
Kashi Vishwanath temple has been given a new look. After 352 years, the work of rejuvenation of the Kashi Vishwanath temple was started by PM Narendra Modi. Watch this video to how the Kashi Vishwanath temple changed in just 33 months.