scorecardresearch
 
Advertisement

Wasim Rizvi अब बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जानें धर्म परिवर्तन की पूरी कानून प्रक्रिया

Wasim Rizvi अब बने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जानें धर्म परिवर्तन की पूरी कानून प्रक्रिया

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी अब इस्लाम को छोड़कर सनानत हिंदू धर्म अपना चुके हैं. सनातन धर्म में कहा जाता है कि जन्म से व्यक्ति हिंदू होता है. इसीलिए जानना जरूरी है कि दूसरे धर्म का कोई व्यक्ति क्या बाद में हिंदू बन सकता है? आपको बता दें भारतीय संविधान में कोई भी धर्म अपनाने की छूट है. धर्म परिवर्तन के लिए सबसे पहले आपको कोर्ट में एफिडेटिवट बनवाना होगा जिसमें लिखना होता है कि मेरा नाम ये था और अब मैं अपना धर्म बदल रहा हूं. इसके साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए आपको कई और कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होता है. वसीम रिजवी के जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी बन जाने की क्या है पूरी कानूनी प्रकिया? देखें इस वीडियो में.

The chairman of Shia Waqf Board Wasim Rizvi has now become Jitendra Narayan Singh Tyagi by adopting Hinduism. In Sanatan Dharma it is said, a person is a Hindu by birth. Thus it is important to know whether a person of another religion can become a Hindu later on? Watch this video to know the legal process of religious conversion of Wasim Rizvi.

Advertisement
Advertisement