scorecardresearch
 
Advertisement

Krishna Janmashtami: भक्तों की बेशुमार भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग हवा! देखें Mathura का हाल

Krishna Janmashtami: भक्तों की बेशुमार भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग हवा! देखें Mathura का हाल

देशभर में कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. कृष्णा को भगवान विष्षु का अवतार माना गया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्णोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसमें श्रद्धालुओं का हुजूम टूट पड़ा है. मथूरा में जगह-जगह प्रसाद बांटे जा रहे हैं. और प्रसाद लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रसाद लेने के समय कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग भी हवा हो गई है. इससे संक्रमण फैलने का डर बढ़ गया है. देखें वीडियो.

Hindu festival Krishna Janmashtami is being celebrated across India on Monday. Krishna is considered as eighth avatar of Lord Vishnu. During Krishnotsav in Mathura, people flaunts Covid-19 protocols to take holy offerings. The mega event Krishnotsav showcase the rich culture of Mathura. Aaj Tak correspondent Sanjay Sharma reports from Mathura. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement