scorecardresearch
 
Advertisement

झांकियों से लेकर सेल्फी पॉइंट्स, देखें Janmashtami पर कैसे सज गई भगवान कृष्ण की नगरी Mathura

झांकियों से लेकर सेल्फी पॉइंट्स, देखें Janmashtami पर कैसे सज गई भगवान कृष्ण की नगरी Mathura

कृष्ण की नगरी मथुरा में कृष्णोत्सव का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. कृष्णा जन्माष्टमी पर श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पुहंच रहे हैं. पूरे मथुरा नगरी को सजा दिया गया है. गली, मुहल्ले से लेकर मंदिर तक हर तरफ मनोहारी कृष्ण की झांकियां हैं. पूरे मथुरा शहर में 50 से ज्यादा लोक कलाकारों की टोलियां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं. हर जगह-जगह मंच बनाए गए हैं. और जहां मंच नहीं बने हैं वहां एलईडी स्क्रीन के जरिए दिखाया जा रहा है कि मथुरा कैसे कृष्ण भगवान के जन्म पर मुदित है. देखें वीडियो.

The festival of Janmashtami is being celebrated arduously at various temples in India, and also at the birthplace of Lord Krishna. Mathura city is decorated with, Jhanki and led lights depicting Hindu culture can be seen everywhere. Thousands of devotees dance and chant religious slogans. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement