उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार देर शाम एक कुएं में एक दर्जन से अधिक लड़कियां और महिलाएं गिर गईं. फिलहाल, 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत की खबर है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. स्थानीय लोगों द्वारा राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया स्कूल टोला में एक घर में शादी थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर के पास मौजूद कुएं पर खड़ीं थीं. इस दौरान हल्दी की रस्म निभाई जानी थी. महिलाओं और लड़कियों के खड़े होने के चलते अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई जिसके चलते महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं. देखें
At least 11 women died after falling into a well during wedding celebrations at a village in Kushinagar district of Uttar Pradesh on Wednesday. The incident took place in Nebua Naurangia. Watch video to know more.