scorecardresearch
 
Advertisement

रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाकर फंस गईं UP की 'लेडी सिंघम' देखें Viral Video

रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाकर फंस गईं UP की 'लेडी सिंघम' देखें Viral Video

कहते हैं कि शौक बड़ी चीज है, लेकिन ये शौक कभी कभी जिंदगी में आफत लेकर आता है. एक लड़की पुलिस में भर्ती हुई, लेकिन उसे चस्का था वीडियो बनाने का और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का. लेकिन एक वीडियो बन गया इस लेडी सिंघम के लिए जी का जंजाल. वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का ये शौक इस महिला पुलिस पर भारी पड़ गया है. दिक्कत ये हुई कि एक वीडियो में प्रियंका मिश्रा के हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही है जिससे नाराज होकर अफसरों ने प्रियंका को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ को मामले की जांच सौंप दी.

Advertisement
Advertisement