यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर राजनीति अभी भी जारी है. बुधवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजतक से खास बात की. इस बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर हिंसा कांड में जो लोग हत्या के जिम्मेदार उन्हें गिरफ्तार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में ऐसी पहली घटना नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि अजय मिश्रा को उनकी भाषा के लिए उनका इस्तीफा होना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लखीमपुर वही है जहां एक बहन के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे. देखें और क्या बोले अखिलेश यादव.
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav has demanded the resignation of Union minister Ajay Misra over the Lakhimpur Kheri violence in which 8 people were killed. Akhilesh Yadav said that while Ajay Misra should immediately resign from the post, his son, Ashish Misra, should be put behind the bars for 'deliberately running over a group of farmers'.