scorecardresearch
 
Advertisement

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में टीचर्स करेंगे ड्यूटी, देखें लखीमपुर प्रशासन का जारी क‍िया फरमान

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में टीचर्स करेंगे ड्यूटी, देखें लखीमपुर प्रशासन का जारी क‍िया फरमान

भोले की भक्ति में डूबे कांवड़ियों की सेवा अब बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक करेंगे. यूपी के लखीमपुर में कांवड़ यात्रा में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के फरमान के बाद सवाल उठ रहे हैं. विवाद के बाद बीएसए को सफाई देने आना पड़ा. जिस फरमान को कड़ाई से पालन करने का लिखित आदेश आया था, बाद में उसे ही स्वैच्छिक सेवा बताया गया. लेकिन सवाल है कि जनगणना, पोलियो ड्रॉप पिलाने के बाद क्या अब शिक्षक कांवड़ियों की सेवा भी करेंगे. अगर ऐसा है तो फिर शिक्षक बच्चों को कब पढ़ाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.

Questions are being raised after the circular issued to impose duty of teachers in the Kanwar Yatra in Lakhimpur, UP. After the dispute, BSA had to come to clarify. Now the question raises after census and polio drops, now teachers will also serve the kanwariyas?

Advertisement
Advertisement