यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बवाल भले ही थम गया हो लेकिन राजनीति अभी भी जारी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करा कि आखिर हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि ऐसा तो हिन्दी फिल्मों में देखा था. आज हर देशवासी टीवी, सोशल मीडिया पर देख रहा है कि एक गाड़ी आई और किसानों को रौंद दिया. देखें अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछे कौन-कौन से सवाल.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Wednesday criticised the Centre for its 'apathy' towards the Lakhimpur Kheri violence, which was triggered on Sunday after a vehicle ran over protesting farmers and left eight people dead. He questioned the central government’s silence over the issue.