scorecardresearch
 
Advertisement

Ashish Misra walks out of jail: यूपी की जेलों में 80 हजार विचाराधीन कैदी, इतनी जल्दी बाहर आए आशीष मिश्रा? उठे सवाल

Ashish Misra walks out of jail: यूपी की जेलों में 80 हजार विचाराधीन कैदी, इतनी जल्दी बाहर आए आशीष मिश्रा? उठे सवाल

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों को कुचलने का आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मोनू जमानत पर जेल से बाहर आ गया है. गृह मंत्रालय ने इसी महीने बताया है कि भारत में करीब पौने चार लाख ऐसे लोग जेलों में बंद हैं, जो दोषी अब तक नहीं हैं, विचाराधीन कैदी हैं. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ही 7128 विचारधारी कैदी ऐसे हैं, जो पांच साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद चल रहे हैं. 16 हजार 6 सौ तीन कैदी ऐसे हैं जिनका दोष साबित नहीं हुआ है लेकिन तीन से पांच साल बीत गए और वो जेल से बाहर नहीं आए हैं. उत्तर प्रदेश देश का वो राज्य है. जहां सबसे ज्यादा विचारदानी कैदी हैं. जिनकी संख्या 80 हजार 557 है. देखें ये रिपोर्ट.

Union minister Ajay Misra's son Ashish Misra, who was arrested in connection with the Lakhimpur Kheri violence case, walked out of jail on Tuesday after he was granted bail. Ashish Misra was released from jail after he was granted bail by the Lucknow bench of the Allahabad High Court.

Advertisement
Advertisement