आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर कांड का नया वीडियो ट्वीट किया है. आपको वो वीडियो दिखाते हैं जो संजय सिंह ने जारी किया है. आजतक इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में एक लग्जरी गाड़ी किसानों को कुचलते हुए नजर आ रही है. इसमें साफ दिख रहा है कि कैसे एक गाड़ी झंडे बैनर लेकर आगे बढ़ रहे किसानों को पीछे से आकर टक्कर मारती है. एक किसान कार के बोनट पर जा गिरता है. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच जाती है. कुछ लोग इस काले रंग की एसयूवी से कुचले जाते हैं तो कुछ लोग छिटककर दूर जा गिरते हैं. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. देखिए.
Aam Admi Party MP Sanjay Singh tweeted a video claiming that the visuals are of the Lakhimpur Kehri incident. In the video, a group of protesting farmers can be seen walking along a road as a Jeep runs them over. Now the opposition parties are in attacking mode against the Yogi Government. Watch.