उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत की घटना को लेकर घिरी योगी सरकार विपक्ष के साथ-साथ अपनों के निशाने पर भी हैं. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़े कर दिया है. वरुण ही बीजेपी के वो इकलौते सांसद हैं, जिन्होंने लखीमपुर के वीडियो को आत्मा को झकझोरने वाला वीडियो बताया. बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा सहित 14 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
BJP parliamentarian Varun Gandhi on Tuesday tweeted a video that purportedly shows farmers being run over in Uttar Pradesh’s Lakhimpur Kheri and demanded that the owners of the cars be identified and the culprits arrested, continuing to prod his party over the farmers’ movement. In this video, watch why Varun Gandhi's stand is different from that of the BJP .