scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Incident: अखिलेश यादव पर पुलिस का पहरा, घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

Lakhimpur Incident: अखिलेश यादव पर पुलिस का पहरा, घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात

लखीमपुर में हुए हिंसा को लेकर सियासी शोले भड़कता हुआ नजर आ रहा है. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती है. ये एक तरह से हाउस अरेस्ट की तरह है. बकायदा ट्रक-गाड़ियां लगा दी गई हैं. ताकि इस रास्ते से कोई गाड़ी निकल न सके. सपा के कार्यकर्ता यहां धीरे-धीरे जुटने लगे हैं. हालांकि, कई और नेता जो लखीमपुर के लिए निकले थे उन्हें पुलिस ने रोक लिया है. देखें वीडियो.

The situation is very much tense in Uttar Pradesh's Lakhimpur after eight people died in violence on Sunday. The death of protesting farmers in Lakhimpur Kheri has triggered a massive political storm. Heavy police deployment is outside Samajwadi Party chief and former UP chief minister Akhilesh Yadav. Opposition is up in arms against the Yogi Adityanath government. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement