लखीमपुर जाने से समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने रोक दिया है. जिसके बाद अखिलेश समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश ने कहा- अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्म हुआ भाजपा सरकार में किसानों पर. इतना अन्याय-जुल्म किसानों ने भी नहीं किया था. किसी की भी जान ले सकती है सरकार. लखीमपुर मामले में पूरी तरह से सरकार असफल हुई है. अखिलेश ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और डिप्टी सीएम का इस्तीफा मांगा है. मृतक किसान के परिवार वालों को 2 करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए. देखें वीडियो.
Samajwadi Party chief and former Uttar Pradesh chief minister Akhilesh Yadav stages sit-in near his house after being blocked from visiting trouble-torn Lakhimpur. Akhilesh demands the resignation of MOS Home Ajay Mishra and Deputy CM of state. 2 Crore compensation to Kin's family and a government job. Akhilesh says- BJP government is committing atrocities on farmers. Watch the video to know more.