scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर क्या बोले UP के Deputy CM?

Lakhimpur Kheri में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर क्या बोले UP के Deputy CM?

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कल कई जिलों में हिंसा हुई. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े गए. पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए. उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी के मामले में कार्रवाई का आदेश हुआ है. इस पूरे मामले में आजतक से खास बातचीत की यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ बदसलूकी करने या हिंसा करने वाला शख्स बख्सा नहीं जाएगा. देखें और क्या बोले दिनेश शर्मा.

In the Lakhimpur case of Uttar Pradesh, the Chief Minister has taken a huge action. CM Yogi Adityanath suspended the CO and Station Officer who were on duty during the time of the incident. In an exclusive interaction with AajTak, UP Deputy CM reacted to the violence that occured during block pramukh nomination.

Advertisement
Advertisement