scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर केस: कौन है वीरेंद्र शुक्ला? चार्जशीट में नाम शामिल

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर केस: कौन है वीरेंद्र शुक्ला? चार्जशीट में नाम शामिल

लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को मुख्य आरोपी बताया है. इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था. पुलिस ने बैलिस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक आशीष मिश्रा का मामा भी आरोपी है जिसका नाम वीरेंद्र शुक्ला है. वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत छुपाने के संगीन आरोप हैं जो खुद भी काफिले में मौजूद था. क्या है पूरा मामला देखिए.

The Special Investigation Team (SIT) probing the Lakhimpur Kheri violence case has charged nearly a 5,000-page charge sheet. The charge sheet filed on Monday proves Ashish Mishra, the son of Union Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra Teni, is the main accused. The chargesheet also mentioned the name of one Virendra Shukla. In this video, find out who is Virendra Shukla.

Advertisement
Advertisement