scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Case Chargesheet: केंद्रीय मंत्री के बेटे बनाए गए मुख्य आरोपी! देखें अजय मिश्रा पर क्या हैं आरोप

Lakhimpur Kheri Case Chargesheet: केंद्रीय मंत्री के बेटे बनाए गए मुख्य आरोपी! देखें अजय मिश्रा पर क्या हैं आरोप

लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया है. इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था. इससे पहले एसआईटी लोहे के बक्से में 5000 पन्ने की चार्जशीट लेकर लखनऊ कोर्ट पहुंची. चार्जशीट में पुलिस ने आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र शुक्ला पर सबूत छिपाने के आरोप लगे हैं. आशीष मिश्रा की थार जीप के पीछे चल रही दो गाड़ियों में से एक वीरेंद्र की स्कॉर्पियो थी. पहले शुक्ला ने अपनी स्कॉर्पियो छिपाकर दूसरे की गाड़ी को बताया था.

In a 5,000-page charge sheet, police have named Union Minister of State (MoS) for Home Ajay Misra's son Ashish Misra as the prime accused in the Lakhimpur Kheri violence case that claimed the lives of eight people. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement