लखीमपुर खीरी में एसआईटी की टीम वारदात वाली जगह पर आशीष मिश्र, अंकित दास और ड्राइवर को लेकर पहुंची है. SIT मौके पर जाकर घटना वाले दिन को रीक्रिएट करने का प्रयास कर रही है. SIT की टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है और हर सबूत को बारीकी से जांचा-परखा जा रहा है. SIT ने अपने साथ आशीष मिश्रा सहित सभी आरोपियों को लिया है. हालांकि खुद आशीष मिश्रा और अंकित दास ने वारदात के समय उनकी मौजूदगी से इंकार किया है लेकिन SIT हर पहलु की जांच करना चाहती है. इससे पहले आशीष की क्राइम ब्रांच में लगभग 12 घंटों तक पूछताछ चली और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. देखें लखीमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट.
The SIT team has reached the crime scene with Ashish Mishra, Ankit Das, and the driver to investigate the Lakhimpur Kheri case. The SIT is trying to recreate the day of the incident by visiting the spot. The forensic team is also present with SIT. The SIT has taken all the accused including Ashish Mishra with them. Watch this ground report from Lakhimpur.