scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Incident: Priyanka Gandhi का जेल से फोन पर जनता को संबोधन, श्लोक के जर‍िये PM Modi से पूछा ये सवाल

Lakhimpur Incident: Priyanka Gandhi का जेल से फोन पर जनता को संबोधन, श्लोक के जर‍िये PM Modi से पूछा ये सवाल

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब कांग्रेस ने प्रियंका गांधी का एक ऑडियो जारी किया है जिसमें प्रियंका गांधी कह रही हैं कि जनता की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है. जीवों की रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म है, राजा का है. आज पीएम मोदी अमृत महोत्सव के लिए लखनऊ आए पर लखीमपुर खीरी नहीं आ पाए. प्रियंका गांधी ने कहा कि गृह राज्यमंत्री के इस्तीफा देने तक संघर्ष जारी रखेंगे. देखें

Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, who was arrested by the UP Police for defying police orders for moving towards Lakhimpur Kheri, has said she won't budge and will keep raising her voice for justice. In an audio message, Priyanka Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi, saying a "king's duty is to protect his people". She also said that while the PM came to Lucknow to attend an event on Amrit Mahotsav, he did not come to Lakhimpur Kheri.

Advertisement
Advertisement