यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार (3 अक्टूबर) को हुए बवाल के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा समेत तकरीबन सभी विपक्षी दल के नेता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष व यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लखीमपुर खीरी की घटना का बताया है. कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कई अन्य नेताओं ने भी वीडियो साझा करते हुए निशाना साधा है. देखें लखीमपुर के 3 नए वीडियो.
As politics over Lakhimpur Kheri violence explode, we bring you three new videos of the incident that throw light on what happened on Oct 3. Eight people were killed on October 3 as violence erupted during a farmer's protest claiming the lives of both farmers and BJP workers in Lakhimpur Kheri district.