लखीमपुर में किसानों को कुचलने के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत चौदह लोगों के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट कहती है कि इस पूरे कांड में बेटा ही नहीं मंत्री का एक और रिश्तेदार भी शामिल था. पिछले ही महीने पत्रकारों को सवाल पूछने पर मारने, धमकाने वाले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने बड़े ताव से चार्जशीट आने की बात की थी और अब चार्जशीट आ चुकी है. एसआईटी की चार्जशीट कहती है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनका बेटा आशीष मिश्रा झूठे हैं. अब क्या मंत्री जी इस्तीफा देंगे या उन्हें कुर्सी से हटाया जाएगा? देखिए
In a 5,000-page charge sheet, police have named Union Minister of State for Home Ajay Mishra's son Ashish Mishra as the prime accused in the Lakhimpur Kheri violence case that claimed the lives of eight people. Opposition also demanded resignation of the minister and his behind the bars. Now after this accusation from the SIT, will the union minister resign? Watch video.