scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: Ashish Mishra के वकील ने कोर्ट में कहीं क्या बातें, जान‍िए

Lakhimpur Kheri Violence: Ashish Mishra के वकील ने कोर्ट में कहीं क्या बातें, जान‍िए

लखीमपुर कांड की जांच कर रही एसआईटी ने आशीष मिश्रा के लिए 14 दिन की रिमांड की मांग की. 14 दिन तो नहीं मगर आशीष मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया. ये तीन दिन आशीष मिश्रा पर भारी पड़ने वाले हैं क्योंकि इन्हीं तीन दिनों में एसआईटी लखीमपुर कांड का सारा सच उगलवाना चाहेगी. कोर्ट में करीब 22 मिनट की बहस के दौरान आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने दलील दी कि शनिवार को आशीष मिश्रा से 12 घंटे की पूछताछ की गई. पुलिस ने 40 सवालों की फेहरिस्त दी. हर सवाल का आशीष मिश्रा ने जवाब दिया. उसके बावजूद पुलिस ने जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया. आशीष मिश्रा के वकील ने आगे कहा कि क्या पुलिस जबरन जुर्म कबूल करवाना चाहती है? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Uttar Pradesh Police on Monday got three-day remand of Union minister Ajay Mishra’s son Ashish in the Lakhimpur Kheri violence case. Earlier on Saturday, Ashish Mishra was grilled for around 12 hours in connection with the violence in which eight persons including four farmers were killed in Lakhimpur Kheri on October 3. In this video, watch what Ashish Mishra's lawyer said in the court.

Advertisement
Advertisement