3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में किसानों के बीच से गुजरती हुई तीन गाड़ियां दिख रही हैं. सड़क पर चलते किसानों के बीच सबसे पहले काले रंग की थार आती है. किसी को संभलने का मौका नहीं मिलता है. कुछ इधर उधर गिरते हैं तो कुछ इसकी चपेट में आ जाते हैं. इसके ठीक पीछे काले रंग की फार्चूनर आती है. चीख पुकार के बीच गाड़ियां सायरन बजाती हुई निकल जाती हैं. फिर तीसरी गाड़ी सफेद स्कॉर्पियो आती है जो उतनी ही रफ्तार से निकल जाती है. वीडियो में कहीं कोई नारेबाजी नहीं दिख रही, कहीं कोई उत्तेजना भी नजर नहीं आ रही. देखें ये वीडियो.
A new video of the Lakhimpur violence has surfaced. In this video, three vehicles are seen passing among the farmers. The black Thar comes first, while the farmers are walking on the road. Nobody gets a chance to recover and black-colored Fortuner comes right after it. Amidst the screams, the third vehicle, the white Scorpio leaves at the same speed. 2 farmers died under these vehicles. Watch this video.