scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur कांड: सुमित जायसवाल की भी पुलिस को तलाश, कार से कूदकर भागता आया था नजर

Lakhimpur कांड: सुमित जायसवाल की भी पुलिस को तलाश, कार से कूदकर भागता आया था नजर

लखीमपुर के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से यूपी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. और ऐसे समय में यूपी पुलिस का रवैया विपक्ष को लगातार सरकार पर हमले का मौका दे रहा है. आशीष मिश्रा के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ता और लखीमपुर कांड के वक्त गाड़ी से उतरकर भागते नजर आए सुमित जायसवाल की भी तलाश पुलिस को है. पुलिस ने सुमित जायसवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बीजेपी कार्यकर्ता ने आज तक से बात करते हुए लखीमपुर कांड के पूरे घटनाक्रम को सामने रखा था. लेकिन अब वो गायब हैं. इस मामले में 15-20 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. देखें वीडियो.

8 deaths in the unprecedented violence in Lakhimpur Kheri. An SUV rams into protesting farmers in full speed- the protesters who are seen marching forward, oblivious to the speeding car get tossed into the car. 4 people dead in this horrifying moment. Sumit Jaiswal, a local BJP leader who was seen leaving an SUV car is now absconding. People are looking for him. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement