scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur जा रहीं Priyanka Gandhi हिरासत में ली गई, झड़प में मारे गए परिजनों से जा रहे थीं मिलने

Lakhimpur जा रहीं Priyanka Gandhi हिरासत में ली गई, झड़प में मारे गए परिजनों से जा रहे थीं मिलने

रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 8 लोगों की जान चली गई. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर जाने की कोशिश कीं. प्रियंका ने कहा- किसानों को कुचलने की सरकार की राजनीति है. प्रियंका मृतक के परिजनों से जा रहे थीं मिलने. लेकिन, उन्हें रोक दिया गया है. और पुलिस ने उन्हें सुबह 5:30 हिरासत में ले लिया है. उन्हें सीतापुर के सेकेंड बटालियन गेस्ट हाउस में ले जाया गया है. सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटने लगे हैं. देखें वीडियो.

8 including 4 farmers dead in violent stir in Lakhimpur. Politics escalates over Lakhimpur violence. Union Minister Ajay Misra's son was accused of mowing down the agitating farmers, the MP denies all charges. Congress leader Priyanka Gandhi Vadra was detained on her way to meet the farmers in Sitapur. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement