scorecardresearch
 
Advertisement

महिला से बात करना सीखो, Lakhimpur जा रहीं प्रियंका गांधी की पुलिस से हुई नोकझोंक, हिरासत में ली गईं

महिला से बात करना सीखो, Lakhimpur जा रहीं प्रियंका गांधी की पुलिस से हुई नोकझोंक, हिरासत में ली गईं

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रविवार को हुए हिंसा की घटना में 8 लोगों की जान चली गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ से संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवार वालों से निकलीं थी. लेकिन, उन्हें हरगांव के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान पुलिस के साथ प्रियंका की बहस भी हुई है. प्रियंका ने मुखर तौर पर पुलिसकर्मियों के जोर जबरदस्ती का विरोध किया. प्रियंका ने लखीमपुर में हुए घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि- भाजपा देश के किसानों से नफरत क्यों करती है? देखें वीडियो.

The situation is tense in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri after 8 casualties take place in an unfortunate incident. Heavy police personnel is deployed in the area to prevent any untoward incident. Congress leader Priyanka Gandhi who was on the way to Lakhimpur on Sunday night has a heated argument with the UP police. She is detained by police officials. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement