उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का एक नया वीडियो सामने आया है. इस बार का वीडियो थोड़ा लंबा और साथ में कई चीजें स्पष्ट पता चल रही है. वीडियो में थार गाड़ी सड़क पर विरोध कर रहे किसानों को कुचलते दिख रही है. कई किसान हाथों में काले झंडे लेकर आगे बढ़ रहे थे. तब ही तेज रफ्तार से थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़ाकर गुजर जाती है. ये वीडियो करीब 45 सेकेंड लंबी है. विपक्ष के कई नेताओं ने इसे अपने ट्वीटर से शेयर भी किया है. लखीमपुर में हुए हिंसा मामले में सरकार-किसानों के बीच समझौता हो चुका है. पीड़ित परिवारों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान हुआ है. देखें वीडियो.