scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Violence: हिरासत में Priyanka Gandhi Vadra की सफाईगीरी, झाड़ू लगाते वीडियो आया सामने

Lakhimpur Violence: हिरासत में Priyanka Gandhi Vadra की सफाईगीरी, झाड़ू लगाते वीडियो आया सामने

लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन सख्त है. रोके जाने पर अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया. इससे पहले प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. प्रियका गांधी जिनको सीतापुर में हिरासत में लिया गया है, वह वहां PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाकार संदेश देती दिखीं. देखें PAC गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती प्रियंका गांधी का वीडियो.

A video of Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra sweeping a room with a broom has gone viral on social media. According to sources, the video is of the room where Priyanka has been detained since Monday morning at the Sitapur PAC headquarters. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement