लखीमपुर खीरी को लेकर सड़क पर सियासी संग्राम मचा है. घटना के बाद नेताओं ने लखीमपुर खीरी की राह पकड़ ली है. प्रियंका गांधी को सुबह ही सीतापुर में रोक कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी गढ़मुक्तेश्वर टोल क्रॉस करके लखीमपुर के लिए निकले हैं. पुलिस ने रोकने की कोशिश की पर कार्यकर्ताओं ने टोल पर धक्का मुक्की करके जयंत चौधरी की गाड़ी आगे की तरफ निकाल दी. हापुड़ में ब्रजघाट टोल के पास पुलिस की बेरिकेटिंग थी. जयंत चौधरी की गाड़ी बैरिकेट तोड़ कर लखीमपुर के लिए रवाना हो गई. देखें
Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Jayant Choudhary's supporters damaged the Garhmukteshwar toll plaza in Hapur. The incident was reported when they were marching towards Lakhimpur Kheri. Watch video to know more.