scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence पर बढ़ी तनातनी, पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार से किया मना

Lakhimpur Kheri Violence पर बढ़ी तनातनी, पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार से किया मना

लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों का अंतिम संस्कार अबतक नहीं हुआ है. अब चारों किसानों के परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि उनको शक है कि किसानों की मौत गोली मारे जाने से हुई. ताजा जानकारी के मुताबिक, मृतक गुरविंदर को छोड़कर बाकी तीन का अंतिम संस्कार तय वक्त पर हो सकता है. मृतक गुरविंदर का पांच डॉक्टर्स की टीम से पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही है. किसानों के परिजनों और प्रशासन के बीच सोमवार को समझौता हुआ था. इसमें मृतक किसानों के परिवार को 45-45 लाख रुपये, एक-एक शख्स को सरकारी नौकरी और मामले की न्यायिक जांच की मांग कही गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The families of the four farmers killed in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri during a protest on Sunday have refused to cremate their bodies and demanded a second autopsy.The development comes after the post-mortem report revealed that the farmers died due to shock, excessive bleeding and haemorrhage and no bullet injuries were found. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement