उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की जांच के लिए सुपरवाइजरी कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में पुलिसकर्मी समेत टेक्नीकल स्टाफ भी होगा, जो सारे सबूत इकट्ठा करेगी. इस कमेटी के बारे में लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बातचीत की हमने टीम बनाई है, जब भी आरोपियों को पकड़ेंगे, हम उस चीज की पुष्टि कर देंगे. वहीं, जब आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सवाल हुआ तो लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह भड़क गई. देखें क्या बोलीं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह.
In order to have a fair investigation, a local-level team will be formed by the police to look into the matter, informed Lakshmi Singh, Inspector General (IG) of Lakhimpur Kheri. Lakshmi Singh lashed out at media for asking the question regarding the arrest of the accused in Lakhimpur Case.