scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा को हुई जेल, पिता अजय टेनी के सियासी सफर पर क्या होगा फैसला?

Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा को हुई जेल, पिता अजय टेनी के सियासी सफर पर क्या होगा फैसला?

लखीमपुर कांड का आरोपी नंबर एक आशीष मिश्रा तो 12 घंटे सवालों की बौछार झेलने के बाद आखिर जेल पहुंच गया लेकिन अब सवाल है कि सियासी मोर्चे पर अब इससे आगे क्या होगा? जिन विपक्षी दलों ने इस कांड को लेकर किसानों के साथ दिखने में पूरी ताकत लगा दी क्या वो अब शांत हो जाएंगे? कम से कम किसानों और लखीमपुर कांड को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लेने वाले विपक्षी दलों को इस गिरफ्तारी के बाद सियासत की नई जमीन मिल गई है. अब और भी जोरशोर से अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग पकड़ेगी ये तय है. कुछ दलों ने खुले तौर पर कहना शुरू कर दिया है कि अजय मिश्रा के गृह राज्यमंत्री के पद पर रहते निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है.

Ashish Mishra has been put behind bars after being questioned for 12 hours. But now the question is, what will happen next on the political front? The opposition parties, which have targeted the Yogi government for the farmers and the Lakhimpur incident, have got new political ground after this arrest. Some parties are targeting Ajay Mishra and saying that a fair investigation is not possible if he will be a minister.

Advertisement
Advertisement